चंदौली, सितम्बर 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बे में निर्माणाधीन सड़क की जद में आ रही डा. आंबेडकर की प्रतिमा दूसरी जगह स्थापित करने को लेकर मंगलवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कानूनगों लेखपाल सहित विभागीय अधिकारियों को तलब किया। दो दिनों के अंदर प्रतिमा स्थापना को लेकर निर्माण कार्य शुरू कराये जाने का निर्देश दिया है। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके अलावा मंदिर और बिजली शिफ्टिंग का कार्य को भी शीघ्र पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया। लम्बे समय से सकलडीहा कस्बा में नेशनल हाइवे निर्माण का कार्य हो रहा है। लेकिन कुछ जगहों पर डा. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना स्थल, बिजली ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग और मंदिर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके कारण नाला निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है। जिससे सड़क पर पानी बह ...