किशनगंज, जनवरी 23 -- बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड के मजकुरी पंचायत के मेंहदीपुर गांव में भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापना को लेकर गुरुवार को भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई। स्थानीय समाजसेवी नफीस राही ने बताया कि मजकुरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मेंहदीपुर गांव में भगवान हनुमान का मंदिर का निर्माण किया गया,मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा के स्थापना को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर चारघड़ियां के समीप कनकई नदी से कलश में जल भरा और लगभग 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद श्रद्धालु गांव में बने मंदिर के पास पहुंचे जहां पूरे विधि विधान के साथ भगवान हनुमान के प्रतिमा की स्थापना की गई। कलश सह शोभा यात्रा में मजकुरी पंचायत के समाजसेवी नफीस राही,लाल मोहन, राजकुमा...