किशनगंज, अक्टूबर 5 -- बिशनपुर, निज संवाददाता शारदीय नवरात्रि का महापर्व कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा का त्योहार का शुक्रवार की देर शाम तक प्रतिमा विसर्जन के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया। कोचाधामन के बिशनपुर,कैरिबीरपुर सहित कुल 20 सार्वजनिक जगहों पर पूजा पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित कर विधिवत रूप से दुर्गा पूजा की गई। कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर सहित अन्य जगहों पर शुक्रवार की देर रात्रि तक जुलूस और गाजे बाजे के साथ प्रतिमाओं का स्थानीय नदी व पोखर में विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के लोग भी जुलूस के साथ चल रहे थे। वहीं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कमिटी बिशनपुर के द्वारा भी शुक्रवार की देर संध्या गाजे बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। मां ...