रामपुर, सितम्बर 8 -- रामपुर। शनिवार शाम गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और लाठी-डंडे चलने लगे। अचानक हुई घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। हालंकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पट्टीकलां स्थित कोसी नदी पर विसर्जन के बाद डीजे संचालकों के बीच बहस छिड़ गई। इसी दौरान उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी निवासी युवकों ने विजेता डीजे संचालक को 21 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। आरोप है कि जिस डीजे पर उन्होंने शर्त लगाई थी, वह हार गया। इससे नाराज होकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। चौकी प्रभारी अजय कुमार ...