वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। इस वर्ष सरस्वती पूजा पर काशी में देवी सरस्वती की प्रतिमाएं मोबाइल फोन से दूरी और पुस्तकों से करीबी बढ़ाने का संदेश देती दिखेंगी। किसी पूजा पंडाल में देवी बालकों को पुस्तक देती तो किसी में महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप प्रदान करती भी दिखेंगी। महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप देती देवी सरस्वती घाघरा-चोली में दर्शन देंगी। उनके घुंघराले बाल खुले होंगे। यह प्रतिमा रामापुरा की नई बस्ती के बाला बीर बाबा स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल में प्रतिष्ठित की जाएगी। इन प्रतिमाओं का निर्माण अभिजीत विश्वास के खोजवां स्थित कारखाने में किया जा रहा है। शिल्पकार अभिजीत विश्वास बताते हैं कि बच्चों को मोबाइल से दूर होने का संदेश देती दो प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। एक भदैनी स्थित पूजा पंडाल में प्रतिष्ठित होगी। इसमे...