कोडरमा, जून 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमेटी की बैठक रविवार की सुबह 11 बजे से साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में होगी। यह जानकारी महासंघ के जिला सचिव प्रकाश रजक ने दी। कहा कि बैठक में इस वर्ष भी मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर बैठक की जा रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला अध्यक्ष मनिंदर राम, सभी संरक्षक, उपाध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड सचिव भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...