गिरडीह, सितम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची द्वारा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26 का जिला स्तरीय आयोजन 18 और 19 सितम्बर को गिरिडीह 2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान में होगा। राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 24 एवं 25 सितम्बर को रांची में आयोजित है। यह प्रतियोगिता फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी एवं कुश्ती खेलों में जिला स्तर पर होगी, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जा सके। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...