नोएडा, अगस्त 24 -- नोएडा। हरियाणा सरकार में युवा सशक्तिकरण, खेल एवं विधि विभाग मंत्री-स्वतंत्र प्रभार-गौरव गौतम ने कहा कि खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। यूपी सरकार के साथ मिल कर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिससे प्रतिभान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। नोएडा प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा के सेक्टर-46 स्थित आवास पर शनिवार शाम आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के मंत्री शामिल होने के लिए आए थे। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि युवा सशक्तिकरण के जरिए युवाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस मौके पर गौतमबुद्धनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सुधीर कौशिक, भारत तिवारी आदि लोग उपस्थित थे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री को आश्वासन दिया कि प्रतिभान खिलाड़...