रुडकी, अगस्त 24 -- भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से रविवार को इंदिरा विहार स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक, शैक्षिक एवं दलितोत्थान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जयपाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वाल मंडल पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि राजीव स्वरूप ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो अवसर तलाशने की। भारतीय दलित साहित्य इस क्षेत्र में और तेजी से कदम आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने युवाओं को अनुशासित रहकर निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया। कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं ...