गंगापार, जनवरी 15 -- जिन किशोर, किशोरियों, युवक, युवतियों द्वारा किसी भी सकारात्मक विधा में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया जाय, वहां उन्हें विशेष सराहना, सम्मान और सफलताएं हासिल हो जाय तो समाज का प्रथम कर्तव्य हैं कि उनको आगे बढ़ाने, संरक्षित करने और प्रोत्साहित करने में तन, मन और धन से सहयोग करना चाहिए। क्योंकि यही प्रतिभाएं आगे चलकर वैश्विक पटल पर राष्ट्र को गौरवान्वित करेंगी। उक्त बातें फूलपुर क्षेत्र के बौड़ई नोनईया में रोबोटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता व कक्षा आठ की छात्रा प्रिया बिन्द का सम्मान करने पहुंची राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री डा. संगीता बलवंत बिन्द ने कहीं। उन्होंने कहा कि अब पुत्र और पुत्रियों में विभेद करने का युग जा चुका है दोनों को ही समान अवसर मिलने चाहिए। प्रिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी यह उपलब्धि गर्...