नई दिल्ली, अगस्त 12 -- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नायरा एनर्जी के व्यापार और विदेशी मुद्रा के ट्रांजैक्शन को प्रोसेस करना बंद कर दिया है। इसकी वजह पिछले महीने अमेरिकी टैरिफ बढ़ने के बाद प्रतिबंध लगने का डर है। बैंक ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वह अमेरिका और यूरोपीय संघ की पाबंदियों का शिकार न बने। एक जानकार व्यक्ति ने बताया कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।नायरा एनर्जी कौन है? अगस्त 2017 में, रूसी तेल दिग्गज रोसनेफ्ट की अगुआई वाले एक समूह ने एस्सार ऑयल की 20 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाली वडीनार रिफाइनरी खरीदी और उसका नाम बदलकर नायरा एनर्जी कर दिया। कंपनी विदेशों से कच्चा तेल आयात करती है और भारत की 256 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से अधिक की रिफाइनिंग क्षमता में इसकी लगभग 8% बाजार हिस्सेदारी है। ...