गोंडा, जनवरी 21 -- गोण्डा। शहर में मंगलवार को लोगों ने प्रतिबंधित मांस होने के शक पर एक वाहन पकड़ लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कोतवाली में ले गई और पूछताछ शुरू कर दी। वाहन के ड्राइवर ने पुलिस को उन्नाव स्थित फैक्ट्री की बिल्टी दिखाई। पुलिस ने जांच करवाई तो भैंस का मांस निकला। पुलिस के मुताबिक उन्नाव के स्लॉटर हाउस से गाड़ी आई थी। यहां उससे संबंधित काम करने वाले लोगों को सप्लाई दी जाती है। ड्राइवर के पास उससे संबंधित सारे पेपर सही पाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...