उरई, जनवरी 11 -- कोंच। कोंच क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में अज्ञात लोग एक प्रतिबंधित मवेशी को काटकर जरूरी अंग ले गए बाकी जंगल की तरफ फेंककर चले गए। रविवार देर शाम को उधर से दूसरे ब्राह्मणों की नजर जब अवशेषों पर पड़ी टोल में आक्रोश फैल गया और जानकारी पाकर मौके पर हिंदूवादी संगठन के लोग दिया गए। जिन्होंने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की। रविवार की शाम को कुछ ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो उन्हें प्रतिबंधित मवेशी के कटे हुए अवशेष पड़े दिखे। जिस पर उन्होंने पुलिस व अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। जानकारी के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे। उत्थान सेवा समिति से मोनू पंडित, कुंवर सिंह ठाकुर, कल्लू प्रजापति, देव गुर्जर, राघव गुर्जर समेत फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मांग करते हुए आरोपित के गिरफ्तारी की मांग की। इसके ब...