उरई, जनवरी 14 -- कोंच। कुदरा बुजुर्ग गांव में प्रतिबंधित मवेशी काटने की घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों में उबाल है। प्रतिबंधित मवेशी काटने वालों पर एनएसए लगाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए हिन्दू वादी संगठनों ने घोर निन्दा की। विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की है कि बीती 11 जनवरी को ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना घटित हुई है थी।प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पटेल, नगर उपाध्यक्ष निर्मल गोस्वामी, सन्तोष तिवारी, प्रभात उदैनिया, सतेंद्र गुर्जर, कृष्ण प्रताप,सुमित अग्रवाल आदि ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...