रुद्रपुर, जुलाई 15 -- नानकमत्ता, संवाददाता। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नानकमत्ता डैम क्षेत्र से सिंथेटिक नशीले पदार्थों (एमडीएमए, मेथामफेटामाइन) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्रीकर्सर केमिकल और 7.41 ग्राम एमडीएमए के साथ एक अंतरराज्यीय तस्करी के आरोपी मुंबई निवासी कुणाल राम कोहली को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने नानकमत्ता डैम के पास एक संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारा। यहां टीम ने छह पेटियों में कुल 23 बोतल डायक्लोरो मेथेन बरामद किया है। प्रत्येक बोतल 2.5 लीटर डायक्लोरो मेथेन था। दो पेटी में आठ बोतल एसीटोन फॉर सिंथिसिस, तीन पेटी में 56 डिब्बे में सोडियम हाइड्रोऑक्साइड पेलेट्स प्यूरीफाइड केमिकल था। प्रत्येक डिब्बे में 500 ग्राम की पैकिंग थी। इसके अलावा पांच पेटी में 19 बोतल हाइड्...