रुडकी, अक्टूबर 2 -- बुधवार देर शाम को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुंडलाना निवासी रफी अवैध हथियार के साथ क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित पशु के कटान का भी खुलासा हुआ है। प्री ने पुलिस को बताया कि उसने 27 सितंबर को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम मुंडलाना के खेतों में प्रतिबंधित पशु का कटान किया था। पुलिस के पहुंचने पर तीनों आरोपी प्रतिबंध मांस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...