मैनपुरी, सितम्बर 26 -- मैनपुरी। बरनाहल क्षेत्र के एक दवा विक्रेता द्वारा प्रतिबंधित दवा की बिक्री की जा रही थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद इसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। आरेापी दवा विक्रेता ने एडीजे प्रथम न्यायालय में जमानत आवेदन किया था। सुनवाई के बाद न्यायाधीश अच्छेलाल सरोज ने जमानत आवेदन खारिज कर दिया और आरोपी विक्रेता को जेल भेज दिया। बरनाहल क्षेत्र के सिरसागंज रोड पर बघेल मेडिकल स्टोर का तत्कालीन ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला अग्रवाल ने 14 नवंबर 2019 को छापेमारी की थी। यहां से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की आठ वाइल, इलियास हेयर रिमूवल क्रीम, बायोजेसिक पी टैब की 160 टैबलेट का नमूना लेकर जांच कराई। जिसमें ऑक्सीटोसिन पर किसी दवा कंपनी का लेबल और नाम अंकित नहीं पाया गया। चूंकि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन प्रतिबंधित था इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक अरविं...