बरेली, अक्टूबर 5 -- ‎बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। विश्वविद्यालय के विधि विभाग की सहायक आचार्य से अभद्रता में एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर के छात्र का विश्वविद्यालय में प्रवेश निष्कासित किया गया था। मुख्य नियंता प्रो. रवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में कुलपति द्वारा 19 सितंबर को उच्चस्तरीय तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था तथा जांच पूरी होने तक छात्र का तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया था। छात्र की आन्तरिक परीक्षा (मिड सेमेस्टर परीक्षा) आठ अक्तूबर से होनी है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उसे लिखित परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गई है। छात्र की उत्तर पुस्तिका सीलबन्द लिफाफे में रखी जायेंगी। समिति की आख्या आने के बाद ही छात्र की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जायेगा। आन्तरिक परीक्षा के शेष भाग जैसे कि प्रज...