मऊ, जनवरी 16 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक के बावजूद इसका अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में कोपागंज पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत के मोहल्ला वाजिदपुरा स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर गश्त के दौरान सूचना मिली कि वाजिदपुरा मोहल्ले में एक दुकान पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया। पुलिस ने मौके से दुकानदार महताब आलम निवासी वाजिदपुरा को गिरफ्तार कर लिया। बरामद मांझा को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी ...