मऊ, जनवरी 15 -- मऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से राज्य सरकार को चाइनीज मांझा के निर्माण और खरीद-फरोख्त को सख्ती से प्रतिबंधित करने के आदेश के बाद जिले में गुरुवार को पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी चौकसी किया। चेताया गया कि किसी भी कीमत पर चाइनीज मांझे का प्रयोग पतंगबाजी में न करें। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के निर्देश पर सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व पर विशेष चौकसी में जुटे रहे। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पतंगबाजी के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चीनी मांझे के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए सभी प्रमुख स्नान स्थलों पर कड़ी चौकसी रहा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पतंगब...