पटना, सितम्बर 16 -- प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्रों में धरना-प्रदर्शन नहीं होने की 12 अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई। हाल के दिनों में कई संगठनों की ओर से प्रदर्शन से शहर में अव्यवस्था की स्थिति बनी है। भाजपा-जदयू कार्यालय समेत कई चौक-चौराहों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने की बाबत तैयारी हो रही है। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन नहीं हो इसके लिए छह मजिस्ट्रेट, दो डीएसपी और चार इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है। इधर, इन स्थलों पर ट्रैफिक पुलिस की भी विशेष तौर पर तैनाती की गई है ताकि जाम की स्थिति नहीं हो। गांधी मैदान और गर्दनीबाग पर विशेष नजर रखने को कहा गया है ताकि प्रदर्शनकारी दोनों जगहों से आगे की ओर नहीं बढ़ सकें। गर्दनीबाग को छोड़ अन्य जगहों पर प्रदर्शन करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इधर, सदर एसडीएम की ओर से धारा-163 का प्रयोग ...