बगहा, जनवरी 13 -- मैनाटाड़/इनरवा। सीमावर्ती इनरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खमिहा गांव में छापेमारी कर इनरवा पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ की बोतलों को बरामद किया है। साथ में धंधेबाज को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि खमिहा गांव निवासी मेघनाथ प्रसाद प्रतिबंधित कफ सिरफ का कारोबार करता है। तुरंत अंचलाधिकारी आशीष आनंद को सूचित कर एक टीम का गठन किया गया। सीओ श्री आनंद के देखरेख में मेघनाथ प्रसाद के घर में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान सूचना के आधार पर मेघनाथ प्रसाद के घर के पास मिट्टी को खोद कर कफ सिरफ की बोतलें जप्त की गयी। वहीं घर में छुपा कर रखे गये सिरफ को बरामद किया गया।इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल तीन सौ तीस बोतल कफ सिरफ की बर...