सीतामढ़ी, जनवरी 14 -- रीगा। संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक से मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं पर सीएम तथा गन्ना मंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि गन्न्ना का लागत मूल्य 8 सौ रुपये क्विंटल आता है इसलिए बिहार सरकार किसानों की खेती बचाने को मिल बालों से या राजकोष से किसानों को 8 सौ रू क्विंटल गन्ना मूल्य का भुगतान कराये। किसानों की सुविधा के लिए गन्ना उद्योग विकास विभाग का कार्यालय डूमरा से रीगा स्थानांतरित कराई जाए।रीगा चीनी मिल में स्थानीय किसान पुत्र को नौकरी मिले। बैंक आफ इंडिया तथा यूनियन बैंक में केसीसी के तहत फंसाये गये हजारों किसानों को केसीसी से मुक्ति दिलाकर उनका फ्रीज खाता फ्री कराकर सिविल ठीक कराया जाए। जिससे किसानों का विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीज पैसा ...