पाकुड़, जुलाई 8 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं सभी शिक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार लाने के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस लेना जरूरी है। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी तभी बच्चों की भी उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यही सोच है कि राज्य के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। रेगुलर एसेसमेंट फॉर इंप्रूव्ड लर्निंग की समीक्षा की। सभी विद्यालयों में रेगुलर एसेसमेंट फॉर इंप्रूव्ड लर्निंग के नियमानुसार शत प्रतिशत छात्रों की परीक्षा लेने, परीक्षा का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया। बोलेगा पाकुड़ कार्यक्रम से बच्चों में काफी बदलाव आ रहा है। विद्यालय में सभी बच्चों को बोलने का मौका जरूर...