चाईबासा, दिसम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। जिले के उपायुक्त चन्दन कुमार ने प्रतिदिन प्रत्येक गांव में 5 योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रति पंचायत 150 श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वे बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मनरेगा के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) व अबुआ आवास योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन, जॉब कार्ड रिन्यूअल, प्रति ग्राम चालू योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, दीदी बाड़ी योजना, एक्शन टेकन रिपोर्ट(एटीआर) और आवास निर्माण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का प्रखंड वार अवलोकन किया। बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा लक्ष्य से कम मानव दिवस सृजन से संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को लक्ष्य ...