कौशाम्बी, जून 12 -- मूरतगंज और मंझनपुर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को कार्य में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इस कार्रवाई के बाद से एडीओ के होश उड़े हैं। कार्रवाई से बचने के लिए दोनों एडीओ अब विकास भवन का चक्कर लगा रहे हैं। मंझनपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत कमलाकांत मिश्र व मूरतगंज ब्लाक के एडीओ नवनीत भारतीया को तीन जून को डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी थी। पंचायत भवन, विद्यालय, सार्वजनिक रास्ते, नालियों व गांवों में गंदगी की वजह से डीपीआरओ ने एडीओ के खिलाफ कार्रवाई की थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआरओ ने दोनों एडीओ पंचायतों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इस कार्रवाई के बाद से एडीओ पंचायतों की नींद उड़ी है। वह प्रतिकूल प्रविष्टि को निरस्त कराने के लिए अब एड़ीचोटी का जोर लगाए बैठे हैं। इसके लिए लगातार विकास भवन क...