मेरठ, अक्टूबर 11 -- 50 हजार के इनामी रॉबिन के कोर्ट में सरेंडर के मामले में लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर किठौर बृजेश पांडे के स्थान पर क्राइम ब्रांच में प्रभारी रहे प्रताप सिंह को किठौर थाने की कमान सौंप गई है। एसएसपी ने दो अन्य इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया है। भाजपा बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना के हत्यारोपी 50 हजार के इनामी रॉबिन गुर्जर ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर किठौर बृजेश पांडे और शाहजहांपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र गौतम को लाइन हाजिर किया था। इसके बाद किठौर थाने में प्रभारी का पद रिक्त था। एसएसपी विपिन ताडा ने क्राइम ब्रांच के प्रभारी प्रताप सिंह को इंस्पेक्टर किठौर के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, जानी थाने के इंस्पेक्टर महेश राठौर को...