गाज़ियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद। प्रताप विहार के सेक्टर 12 स्थित दो ब्लॉक में पिछले पांच दिन से आ रही पेयजल समस्या को जलकल विभाग ने दूर कर दिया है। लाइन में फाल्ट आने से पेयजल आपूर्ति बंद हो गई थी। जलकल विभाग के एक्सईएन केपी आनंद ने बताया कि फॉल्ट तलाश करने में समय लग गया था। इस कारण पेयजल आपूर्ति में दिक्कत रही। उन्होंने बताया कि लाइन की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति शुरू करा दी है। अब किसी प्रकार की लोगों को दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विजयनगर में भी कई अन्य जगहों पर खराब नलकूप ठीक कराए जा रहे हैं। इससे पेयजल संकट खत्म हो जाएगा। कई नलकूप में कनेक्शन के लिए विद्युत निगम को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...