बक्सर, सितम्बर 1 -- छानबीन सोमवार की सुबह दुकानदार को मिली चोरी की खबर,पुलिस को दी सूचना चोरी की वारदात से प्रतापसागर चट्टी के दुकानदारों के बीच भय का माहौल डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर स्थित वेल्डिंग की दुकान का दरवाजा तोड़ अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली। सोमवार की सुबह चोरी की खबर मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की छानबीन की। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के सम्हार गांव निवासी फुलदेव कुमार प्रतापसागर में वेल्डिंग की दुकान चलाते है। हर दिन की तरह संध्या समय दुकान बंदकर घर चले आएं थे। इस बीच रात्रि समय अज्ञात चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश कर गए। फिर बड़ा वे...