चतरा, सितम्बर 8 -- प्रतापपुर प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत घुड़दौड गांव में तीन दिवसीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, यह तन-मन को स्वस्थ रखने के साथ अनुशासन और धैर्य की भी शिक्षा देता है। कार्यक्रम में मुखिया ललिता देवी, समाजसेवी रामाशीष भोक्ता, राजद युवा नेता अमरेश भोक्ता, टूर्नामेंट अध्यक्ष दीपक यादव, सचिव मिथलेश यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...