चतरा, जुलाई 13 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ननई खुर्द की एक नवविवाहित महिला ने शनिवार को सुबह घर में ही फांसी की फंदे से झूल कर खुद्खुशी कर ली है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुटी हुई है, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला के ससुर जितेन्द्र पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने बेटे धीरज पाण्डेय की शादी 17 अप्रैल 25 को टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी राजकुमार पाण्डेय के पुत्री 22 वर्षिय सोनाली कुमारी के साथ हुई थी। शादी समारोह अच्छे से सम्पन्न हो गया। हिंदु रिती रिवाज से बहु भात और इसके बाद चौठारी का एक नेग होता है उसी दिन धीरज की पत्नी सोनाली देवी टंडवा गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई थी। बाद में उसे रांची हटिया से दो दिनों बाद पकड़ कर लाया ...