गिरडीह, अगस्त 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर के लोग पिछले पंद्रह दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं। गांव का एकमात्र ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद अब तक ट्रांसफॉर्मर बदलने की पहल नहीं की गई है। बिजली नहीं रहने से गांव का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रात होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं गृहिणियों और किसानों को भी भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। मोबाइल व अन्य आवश्यक उपकरण चार्ज न हो पाने से लोगों का संपर्क तंत्र भी बाधित हो गया है। ग्रामीण बालचन्द यादव, विकाश कुमार, प्रदीप दास, किशोरी रविदास ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉ...