चतरा, नवम्बर 23 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सेवा निवृत्त सैनिक केदारनाथ ठाकुर एवं उनके पुत्र राजिव कुमार के घर से शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने बर्तन एवं जेवर सफाई करने के नाम पर घर की महिला से लाखों के जेवर लेकर भाग गये। इस मामले में राजिव कुमार के द्वारा घटना के सम्बन्ध में प्रतापपुर थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन आवेदन देने के दूसरे दिन रविवार को भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। भूगतभोगी परिवार घटना से काफी विचलित हैं जबकि सेवानिवृत्त सैनिक केदारनाथ ठाकुर अपने इलाज को लेकर 15 दिनों से अधिक समय से दिल्ली के कर्मा आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनकी इलाज चल रहा है। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित परिवार के सेवानिवृत्त सैनिक राजिव कुमार ने मीडिया को जानकारी दे...