सुल्तानपुर, जनवरी 5 -- चांदा, संवाददाता। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा गांव में खेत के चारों ओर लगाए गए करंटयुक्त तार की चपेट में आने से हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पुत्र की तहरीर पर खेत मालिक व बंटाईदार सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को ही महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया । स्थानीय चांदा कोतवाली प्रतापपुर कमैचा गांव निवासी निर्मला यादव पत्नी संत प्रसाद यादव शनिवार की शाम अपने खेत में हरा चारा लेने गई थीं। इसी दौरान वह बगल के खेत के चारों ओर लगाए गए तार की चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि खेत की सुरक्षा के नाम पर चारों ओर तार लगाया गया था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट की चपेट में आने से निर्मला गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्का...