हमीरपुर, जनवरी 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। पौथिया गांव स्थित सब्जी मंडी मैदान में स्व.रामलाल वर्मा की 56वीं पुण्य स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता के क्षेत्रीय अंचल का फाइनल मुकाबला प्रतापपुरा टीम ने जीत लिया। कल शहरी अंचल का फाइनल होगा। दूसरे दिन पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश सचान, टेढ़ा ग्राम प्रधान नोखेलाल यादव, उजनेड़ी प्रधान प्रतिनिधि संजय पाल, सहुरापुर प्रधान प्रतिनिधि लल्ला चंदेल ,बिरखेरा प्रधान अशोक यादव सहित प्रतिनिधियों ने सेनानी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। क्षेत्रीय अंचल का फाइनल मैच प्रतापपुरा व कुसरजापुर के बीच खेला गया, जिसमें प्रतापपुरा की जीत हुई। इसके बाद शहरी अंचल के मैच में एलपीएन क्लब दिल्ली व गुजरात के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली की जीत हुई। तीसरा मैच र...