फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- असोथर। नगर पंचायत असोथर के एसआईसी मैदान में छठवें दिन के खेल में छक्को की बारिश हुई। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच खेलने के लिए उतरे प्रतापगढ़ और हवेली के धुरंधरों के बीच हुआ। प्रतापगढ़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और मैदान में खिलाड़ियों ने छक्को की झड़ी लगा दी। मैदान में रोशनी की कमी से 12 ओवरो के खेल में टीम ने 31 छक्के जड़ दिए। प्रतापगढ़ की ओर से आदित्य ने 23 गेदों में एक छक्को की हैट्रिक समेत 11 छक्के जमाकर 93 ठोक दिया। अनूप ने 19 गेंदो में 56, बिट्टू के 31 रनो ने 18 के रनरेट से 216 रन स्कोरबोर्ड पर लग गए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर हवेली की टीम 73 रन में सिमट गई और 143 रनो से करारी हार का सामना करना पड़ा। प्रतापगढ़ ने मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आदित्य को मैन ऑफ द मैच व 11 छक्को के लिए 1,1...