गिरडीह, जुलाई 8 -- जमुआ। महिला एव बाल विकास मंत्री कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा गेल इंडिया के सहयोग से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत सचिवालय में चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। चिकित्सा कैम्प में चिकित्सक डॉ. शमसेर आलम के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के स्वास्थ्य की। स्वास्थ्य जांच के पश्चात चिकित्साकर्मियों ने ग्रामीणों के बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया। इस दौरान डॉ. शमसेर आलम ने कहा कि ग्रामीण अपने घरों और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। बरसात के मौसम में स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक है, तभी जटिल रोगों से बचा जा सकता है। कहा कि साफ और शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करें। आसपास साफ सफाई रखें और स्वास्थ्य रहें। इस दौरान 45 मरीजो का मुफ्त इलाज किया गया। मौके पर स्थानीय मुख...