दुमका, नवम्बर 6 -- जरमुंडी,प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों (वीएलई) का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को बीडीओ कुंदन भगत से मिलकर विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने मनरेगा आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराने के साथ पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाने की सुविधा प्रदान करने की मांग की। बताया कि वर्तमान में यह प्रमाण पत्र प्रखंड मुख्यालय के द्वारा निर्गत किया जाता है। पंचायत के द्वारा इन प्रमाण पत्रों को निर्गत करने की सुविधा बहाल होने से पंचायत से जुड़े ग्रामीणों को अपने गांव से ही सटे पंचायत भवन में यह सुविधा मिलने से काफी आसानी होगी। उन्हें प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटने की बाध्यता नहीं होगी। प्रज्ञा के...