पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पीलीभीत। शहर के प्रतिष्ठित रोशन रोशन लाल शुक्ला के प्रपौत्र प्रजित शुक्ला ने उप्र स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में दो मेडल जीत कर गौरव बढ़ाया है। तीस अगस्त से सात सितंबर तक राजस्थान जयपुर के आरआरएससी ओएसिस शूटिंग रेंज में हुई प्रतियोगिता में प्रजित को सम्मानित किया गया। उनके साथ सीनियर टीम में उत्कर्ष गौरव, दिग्विजय चौहान और जूनियर टीम में उत्कर्ष गौरव, नमन जायसवाल शामिल रहे। सीनियर मैन दस मीटर एयर राइफल में सिल्वर, जूनियर मैन दस मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज और इसी जीत के साथ उन्होंने प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। उनके पिता पीयूष शुक्ला, मां संगीता शुक्ला पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम, कोच अमित यादव ने खुशी जताई। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर (ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रजित शुक्ला को...