औरैया, जनवरी 23 -- औरैया, संवाददाता।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 23वें दिन जिलाधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग न करने, तेज गति से वाहन न चलाने सहित अन्य यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। अभियान में परिवहन विभाग की टीम भी सक्रिय रूप से शामिल रही। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनसी शर्मा, यात्री कर अधिकारी आनंद राय कुरील, टीआई देवेंद्र कुमार, प्रवर्तन कर्मी तथा परिवहन विभाग का पटल स्टाफ मौजूद रहा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत की गई प्रवर्तन कार्रवाई में विभिन्न अभियोगों में 32 गैर परिवहन वाहनों के चालान किए गए। वहीं बालू से भरे ...