बक्सर, जनवरी 14 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रचार वाहन को रवाना किया गया। जिसे कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम साहिला ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस उन्होंने कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना व यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कर सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके लिए आमलोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों, चौराहों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जहां माइकिंग, पोस्टर, बैनर व पंपलेट के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। ...