देवघर, जनवरी 17 -- पालोजोरी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड परिसर में शुक्रवार को केसीसी ऋण शिविर का आयोजन हुआ, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में यह ऋण शिविर फ्लॉप साबित हो गया। पालाजोरी के 25 पंचायतों से मात्र 19 आवेदन ही इस शिविर को प्राप्त हुए। ऋण शिविर में ना तो किसानों की उपस्थिति देखी गई और ना ही जिम्मेदार पदाधिकारी के बीच किसी तरह का उत्साह देखने को मिला। हालांकि केसीसी ऋण शिविर में एलडीएम देवघर आनंद मोहन खुद मौजूद थे। एलडीएम के अलावे प्रमुख उषाकिरण मरांडी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ऋतु रोशनी मुर्मू, बीटीएम धर्मेंद्र कुमार सहित मात्र दो कृषक मित्र मौजूद देखे गए। केसीसी ऋण शिविर को लेकर प्रचार- प्रसार नहीं किए जाने को लेकर प्रमुख उषाकिरण मरांडी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने केसीसी ऋण शिविर में किसानों के टर्न अप न होने क...