घाटशिला, नवम्बर 10 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को हार का डर अभी से सताने लगा है। इसलिए वह अब आरोप लगाने पर उतारु हो गई है। सीएम रविवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन घाटशिला में रोड शो के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि यह उपचुनाव है, पर भाजपा ने इसमें भारत-पाकिस्तान जंग जैसा माहौल बना दिया है। बावजूद इसके इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के नहीं रहने पर एक अभिभावक के तौर पर सोमेश का साथ देने आए हैं, जिससे विरोधी परेशान हैं। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की जनता भी सोमेश सोरेन को जिताकर स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देगी।जीत का अंतर और बढ़ेगा, कम नहीं होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चु...