लखीसराय, जनवरी 14 -- मनीष कुमार, लखीसराय। छह फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत लखीसराय पहुंचे थे। इस दौरान जिले के विकास को नई रफ्तार देने के उद्देश्य से कुल 183 योजनाओं की घोषणा की गई थी। इनमें 117 योजनाओं का उद्घाटन और 66 योजनाओं का शिलान्यास शामिल था। कुल मिलाकर 444.96 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऐलान हुआ, जिससे जिले के लोगों में विकास को लेकर बड़ी उम्मीद जगी थी। लेकिन एक साल बीतने को है, हकीकत यह है कि कई महत्वपूर्ण योजनाएं या तो शुरू ही नहीं हो सकीं या फिर इतनी धीमी गति से चल रही हैं कि इनके पूरा होने की समय-सीमा बताना मुश्किल हो गया है। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं को जिले के भविष्य के लिए अहम बताया था, उनमें से आठ योजनाएं आज भी अधर में लटकी हुई हैं। इन योजनाओं की स्थिति यह सवाल खड़ा ...