बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- प्रगति जीविका समूह ने कमाया 28 लाख का मुनाफा, सैकड़ों दीदियों के चेहरे खिले वार्षिक आमसभा में अगले साल की कार्ययोजना पर हुई चर्चा बेहतर काम करने वाले सदस्य और कर्मी हुए सम्मानित हर परिवार को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य फोटो: 30हिलसा02: हिलसा के रामबाबू हाई स्कूल में आयोजित प्रगति जीविका समूह की वार्षिक आमसभा में उपस्थित जीविका दीदियां। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रगति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कुर्मिया बिगहा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 28.12 लाख रुपये का मुनाफा कमाकर एक नई मिसाल कायम की है। शनिवार को हिलसा के रामबाबू हाई स्कूल में आयोजित समिति की वार्षिक आमसभा में जब यह घोषणा की गई तो वहां मौजूद सैकड़ों जीविका दीदियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रेनिंग मैनेजर रामपुकर, जीविका के बीपीएम...