हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। हर साल की भांति इस साल मोहिनी बिहारी संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वामी हरिदास जी महाराज का अवतरण दिवस छबीली बाग हरिनारायन व्यायाशाला में वृंदावन टटिया स्थान की मर्यादा के अनुरुप स्वामी हरिदास जी के अनुयाइयों ने संतों के द्वारा हवेली संगीत के माध्यम से ध्रुपद गायन, पदावली बधाई गायन मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया। इस मौके पर किशोरी शरण दास जी महाराज मुखिया जी व आचार्यो के पदों की रसमयी व्याख्या की गई। इस दौरान प्रगटे भए स्वामी हरिदास आदि पदावली से समा बांधा। देर रात तक श्रध्दालुओं ने भजनों पर आस्था के संगम में डुबकी लगाई। उत्सव का शुभारंभ स्वामी हरिदास जी व गलकटा महादेव के पंचामृत अभिषेक के साथ हुई। यजमान के रूप में श्याम बिहारी, संजय अग्रवाल, गोपाल वाष्र्णेय रहे। भव्य फूल बंगला क...