जहानाबाद, अगस्त 26 -- कुर्था, निज संवाददाता। शहर के एक उत्सव हॉल में मंगलवार को प्रखर समाजवादी नेता रामदीप यादव की प्रथम पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। पुण्यतिथि समारोह में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये जहानाबाद के सांसद डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि रामदीप बाबू प्रखर समाजवादी नेता थे। जिन्होंने आजीवन सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करने में अपनी ऊर्जा लगाई। उन्होंने जेपी आंदोलन के दौरान अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की और क्षेत्र में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया। जेपी लोहिया के अनुयायी रामदीप यादव राजद के एक समर्पित कार्यकर्ता ही नही प्रखर वक्ता भी थे। उनके असामयिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। सांसद ने उनकी प्रतिमा का निर्माण कराने की भी बात कही। सांसद डा. यादव ने कहाकि क...