जमुई, जुलाई 18 -- बरहट। निज संवाददाता प्रखंड़ सभागार में गुरुवार को प्रखंड 20 सूत्री की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वप्रथम पिछली बैठक की समस्याओं का पदाधिकारियों द्वारा किए गए निष्पादन को जाना तथा अन्य समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया। सदस्यों ने कई स्कूलों की अधूरी चहारदीवारी निर्माण कार्य से पदाधिकारियों को अवगत कराया तथा उसे पूरा करने की बात कही। पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि फंड की कमी के कारण चहारदीवारी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका। उन्होंने नए डीईओ के संज्ञान में मामला देने तथा शीध्र निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही। मौके पर सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...