बगहा, जनवरी 14 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम व पीबीएल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रेलवे प्रवेशिका प्लस टू स्कूल में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ लेखपाल विवेकानंद, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव,शिक्षक अशोक कुमार व लालबाबू केसरी ने किया। इसमें कुल 91 विद्यालय के 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावनाएँ,कृत्रिम बुद्धिमत्ता,क्वांटम युग की संभावनाएँ व प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के आधार पर छात्र छात्राओं ने अपने विज्ञान और नवाचार के प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया।विज्ञान प्रदर्शनी के बाद छात्र छात्राओं के लिए क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।ताकि बच्चो को उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ावा मिला...