चतरा, सितम्बर 17 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में संबंधित विभागों के सभी पदाधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिय अभियंता एवं मुखिया उपस्थित हुए।बैठक में बीडीओ श्री प्रसाद के द्वारा प्रखंड में संचालित सभी योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई। जिसमें अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना, मनरेगा, पीएम कुसुम, पीडीएमसी , पोटो हो खेल विकास योजना, आंगनबाड़ी का भौतिक निरीक्षण, पीएम जन मन, आधार बेस्ट पेमेंट सिस्टम, सामाजिक अंकेक्षण, डीएमएफटी आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने सर्वप्रथम अबुआ आवास योजना अंतर्गत लंबित जियो टैग की समीक्षा के क्रम में औसत से कम पूर्ण...